Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 India: कांग्रेस नेता और प्रवक्ता संजय झा ने एग्जिट पोल के नतीजों से सिरे से खारिज करते हुए तंज किया है। उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल सही है तो मेरा कुत्ता भी न्यूक्लियर साइंटिस्ट है।” उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं। दरअसल, भारत में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 23 मई को नतीजे जारी होंगे। इससे पहले 19 मई की शाम विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए गए।

एग्जिट पोल में एक को छोड़ अन्य सभी ने एनडीए की पूर्ण बहुमत से केंद्र में दोबारा सरकार बनने की संभावना जताई है। वहीं, यूपीए को जादुई आंकड़े से काफी पीछे बताया गया है। हालांकि, एक्जिट पोल कितने सही साबित होंगे, ये तो 23 मई को पता चलेगा, लेकिन उससे पहले इसके आंकड़ों को लेकर सियासत तेज हो गई है। एनडीए जहां और बेहतर रिजल्ट का दावा कर रही है, वहीं, विपक्ष इसे पूरी तरह खारिज कर रहे हैं।

Times Now-VMR Exit Poll Results      India Today-Axis Exit Poll Results 2019

सोशल मीडिया यूजर ने कांग्रेस नेता के बयान पर कई तरह के कमेंट किए हैं। टि्वटर यूजर @prettypadmaja ने लिखा, “एग्जिट पोल को स्टॉक मार्केट ने गंभीरता से ले लिया है। जब दुनिया के बाजार में गिरावट है, उस समय सेंसेक्स करीब 1000 अंक आगे बढ़ी।” @moronhumor ने लिखा, “एग्जिट पोल के आंकड़े सही हैं या नहीं, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं और प्रवक्ताओं से काफी अच्छा है।” @ProudBhagavathi ने लिखा, “आपका कुत्ता न्यूक्लियर साइंटिस्ट है या नहीं, लेकिन वह अपने मालिक से अच्छा है, मुझे यकीन है।”

@Srikanthbjp_ ने लिखा, “राहुल जी भी कुछ ऐसा ही कहते हुए… यदि एग्जिट पोल सही है तो संजय झा न्यूक्लियर साइंटिस्ट हैं।” @Wagle50872904 ने लिखा, “हमें प्रार्थना करनी चाहिए कि वे सही हों… हमें बिना किसी निवेश का एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट मिल जाएगा।” @GulshanTaneja5 ने कहा, “आप खुद को नासा के रचयिता कह लो… कहने में क्या जाता है।” @sumanmanna ने लिखा, “बोलने दे… तकलीफ हुआ है बेचारे को।”

ABP-CVoter Exit Poll Results 2019         India TV-CNX Exit Poll Results 2019 Updates