दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन लगभग फाइनल हो चुका है। सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी को कांग्रेस गुजरात और गोवा में भी सीट देने को तैयार है। चर्चा चल रही है कि गुजरात की भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस AAP को दे सकती है। अगर ऐसा तो होता है तो कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल का परिवार इसका विरोध करेगा।

अहमद पटेल के बेटे का बड़ा बयान

अहमद पटेल के बेटे फैसल अहमद पटेल ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है और इंडिया गठबंधन हमारे देश के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर भरूच लोकसभा सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार होता है तो इससे इंडिया गठबंधन को फायदा होगा और जीतना बहुत आसान होगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा।

AAP पर फैसल अहमद पटेल ने साधा निशाना

फैसल अहमद पटेल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ताकत केवल एक विधानसभा सीट पर है। उन्होंने कहा कि 2022 में AAP का ग्राफ गिरा है और मेरा मानना है कि भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस को मिलना चाहिए, नहीं तो मैं इस गठबंधन का समर्थन नहीं करूंगा।

बता दें कि भरूच लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने सामने हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार भी उतार दिया है। AAP ने भरूच लोकसभा सीट से अपने विधायक चैतर वसावा को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने मुमताज पटेल को दिया ऑफर

इस पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी का भी बयान सामने आया है। बीजेपी ने अहमद पटेल के परिवार को ऑफर दिया है। भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन मेरा मानना है कि भरूच कांग्रेस के बड़े नेता अहमद पटेल थे। मनसुख वसावा ने कहा कि अब अहमद पटेल नहीं हैं तो उनकी बेटी को कांग्रेस को प्रोजेक्ट करना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल अगर राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़ना चाहेंगी तो बीजेपी में उनका स्वागत है।