कांग्रेस ने सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट के उम्‍मीदवारों में बदलाव किए हैं। कांग्रेस ने सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पपिरिया से गुरु चरण खेर की जगह विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल और जावरा से हिम्‍मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्‍मदवार बनाया है।

टिकट की घोषणा के बाद अंतरकलह का सामना कर रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही थी। लगातार कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के दावेदार वरिष्‍ठ नेताओं से मिलकर टिकट बदलने की मांग कर रहे थे। ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जो टिकट जारी किए गए उन सीटों में चार सीटों को लेकर फैसला सामने आया है जहां कांग्रेस प्रत्‍याशियों को बदल दिया गया है।

इससे पहले बीते दिनों तीन प्रत्‍याशी बदले गए थे। कांग्रेस ने तीसरी सूची में बदलाव करते हुए कमलनाथ सरकार में विधानसभा अध्‍यक्ष रहे नार्मदा प्रसाद प्रजापति को नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव ( अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित ), दतिया से गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा के खिलाफ राजेंद्र भारती और पिछोर से जहा से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 4 नामों का ऐलान किया है। अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट मिला है, तो वहीं बेमेतरा से दीपेश साहू को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बेलतरा से सुशांत शुक्‍ला को उम्‍मीदवार बनाया है, तो वहीं कसडोल से धनीराम धीवर को पार्टी ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है।