Chattisgarh Lok Sabha Election Result 2024 Constituency Wise (छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम 2024- क्षेत्रवार): छत्तीसगढ़ में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में एक बड़ा उलटफेर हुआ था, जब हर कोई एक बार फिर कांग्रेस की वापसी के अनुमान लगा रहा था, बीजेपी ने सभी को चौकाते हुए प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया। अब छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी चुनाव संपन्न हो चुका है, सभी के मन में सवाल है कि हर सीट पर इस बार कौन जीत रहा है, कौन हार रहा है। यहां पर सबसे पहले जानिए हर सीट का नतीजा-

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

Chhattisgarh Lok Sabha Election Result 2024 Constituency Wise (छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव परिणाम 2024- क्षेत्रवार)

सीटNDAINDIAविजेता
बस्तरमहेश कश्यपकवासी लखमा
राजनांदगांवसंतोष पांडेयभूपेश बघेल
कांकेरभोजराज नागबीरेश ठाकुर
महासमुंदरूप कुमारी चौधरीताम्रध्वज साहू
रायपुरबृजमोहन अग्रवालविकास उपाध्याय
दुर्गविजय बघेलराजेंद्र साहू
सरगुजाचिंतामणि महाराजशशि सिंह
रायगढ़राधेश्याम राठियाडॉ. मेनका देवी सिंह
बिलासपुरतोखन साहूदेवेंद्र सिंह यादव
जांजगीर-चांपाकमलेश जांगड़डा.शिवकुमार डहरिया
कोरबासरोज पांडेयज्योत्सना महंत

अगर पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी का साफ दबदबा देखने को मिला था। 11 सीटों में से बीजेपी ने अपने नाम 9 सीटें की थीं, वही कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा। इस बार बीजेपी की छत्तीसगढ़ में सरकार भी है, ऐसे में डबल इंजन का वादे के साथ 11 की 11 सीटें जीतने का दम भरा जा रहा है। वही कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव की हार के बाद फिर मजबूती से जमीन पर उतरी है।

Chhattisgarh Lok Sabha Seats Result | UP Lok Sabha Seats Result | Rajasthan Lok Sabha Result

इस बार के एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में फिर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली है। छत्तीसगढ़ में एक्सिस के एग्जिट पोल में बीजेपी को सभी 11 सीटें मिलने का अनुमान है। चाणक्य का पोल भी सारी 11 सीटें बीजेपी को ही देने का काम कर रहा है। कांग्रेस को इस राज्य में एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है। हिंदी पट्टी के दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस का सफाया एग्जिट पोल्स में दिखाई दे रहा है।