Loksabha Election 2024: पूरा देश चुनावी रंग में रंगा हुआ है। चारो तरफ रैलियां हो रही हैं। आज तीसरे चरण का मतदान भी जारी है। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल को चंडीगढ़ में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हरदीप सिंह बुटेरला ने चुनाव से पीछे हटते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हरदीप सिंह के साथ ही उनके समर्थकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी से इस्तीफे के बाद हरदीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी पर आरोप लगाया कि चुनाव लड़ने से पहले ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंख बादल के सामने शर्त रखी थी कि पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ आएं, लेकिन वो चंडीगढ़ से अपने समर्थकों के साथ अकेले ही चुनाव लड़ रहे थे। बादल पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं लेकिन 14वीं सीट चंडीगढ़ को भूल गए। 2019 तक बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ते थे।
बुटरेला के इस्तीफे के साथ ही अकाली दल चंडीगढ़ की पूरी प्रदेश कार्यकारिणी ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। बुटरेला की इस्तीफे के बाद जहां चंडीगढ़ में अकाली दल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं उनके अगले कदम पर हर किसी की नजर बनी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बुटरेला भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में चंडीगढ़ में मतदान होना है। यहां से कांग्रेस ने मनीष तिवारी को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने संजय टंडन पर दांव लगाया है। यहां से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में किरण खेर ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। अभी तक चंडीगढ़ में बीजेपी और अकाली दल का गठबंधन रहता था जिसमें बीजेपी यहां चुनाव लड़ती थी। ऐसे में दोनों दलों के अकेले चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान पहुंचने की उम्मीद थी। बताया जा रहा है कि बुटरेला बीजेपी को सहयोग करने के लिए अकाली दल छोड़ी है। ऐसी संभावना है कि वो जल्दी ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।