छत्तीसगढ़ में सोमवार को हुई पहले चरण की वोटिंग में कई अजीबोगरीब स्थितियां देखने को मिलीं। दक्षिण छत्तीसगढ़ के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में एक शख्स मतदान करने पहुंचा तो वह दंग रह गया, क्योंकि सरकारी रिकॉर्ड में उसे मरा हुआ घोषित किया जा चुका था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उसे मृत बताकर मतदाता सूची से हटा दिया गया था। इसके बाद पोलिंग बूथ पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में निर्वाचन अधिकारियों ने उक्त युवक के मतदान की व्यवस्था की।
‘प्रोफार्मा भरवाकर कराया मतदान’
मामला जगदलपुर के मदनमोहन मालवीय वार्ड स्थित पोलिंग बूथ का है। मतदान अधिकारी की बात सुनकर स्वरूप दास नाम के शख्स के होश उड़ गए। स्वरूप का कहना है कि इस गड़बड़ी के चलते वो मतदान नहीं कर सके। वहीं निर्वाचन कर्मचारियों के मुताबिक स्वरूप से एक प्रोफार्मा भरवाया गया था। इसके बाद उन्होंने मतदान किया।
धमकियों और धमाकों के बावजूद बंपर वोटिंग
उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले चरण में कुल 18 सीटों पर मतदान हुआ है, जिनमें बस्तर की 12 और राजनांदगांव की छह सीटें शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र नक्सलवाद की समस्या से खासे त्रस्त हैं। तमाम तरह के धमाकों, धमकियों और हमलों के बावजूद इन सीटों पर करीब 70 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण की सीटों में मुख्यमंत्री रमन सिंह का क्षेत्र भी शामिल था। उनके सामने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला थीं। शुक्ला यहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं। राज्य में अब दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।