By-Election Exit Poll Results 2019 LIVE Updates: देश के 17 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल कर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाहिए। फिलहाल, कुछ ही देर में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन नतीजों का पता 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही लगेगा।
इतनी सीटों पर हुआ उपचुनाव: बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। इनके साथ कर्नाटक की 15, यूपी की 11, मध्य प्रदेश-केरल की 5-5, गुजरात, असम व पंजाब की 4-4 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। वहीं, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ की एक-एक और राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु व हिमाचल की 2-2 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए।
यूपी में 2022 का सेमीफाइनल?: गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए, जिन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार को ढाई साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में बीजेपी उपचुनाव के जरिए अपना राजनीतिक वर्चस्व बरकरार रखना चाहती है। वहीं, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस उपचुनाव के जरिए अपने खोए जनाधार को वापस पाना चाहती हैं।
बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। इनके साथ कर्नाटक की 15, यूपी की 11, मध्य प्रदेश-केरल की 5-5, गुजरात, असम व पंजाब की 4-4 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। वहीं, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ की एक-एक और राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु व हिमाचल की 2-2 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए।
देश के 17 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी इन चुनावों में जीत हासिल कर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेना चाहिए। फिलहाल, कुछ ही देर में एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन नतीजों का पता 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही लगेगा।
पुडुचेरी में शाम को 5 बजे तक 66.95 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई।