असम की चार विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों में सोमवार सुबह 9 बजे तक औसतन 12.91 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली। उन्होंने बताया कि रंगापाड़ा और जनिया विधानसभा सीटों पर पहले दो घंटे में सबसे ज्यादा 15 प्रतिशत, रतबारी में 14.46 प्रतिशत और सोनारी में 7.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
देश के अलग-अलग कुल 17 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर आज (21 अक्टूबर) उपचुनाव हो रहा है। सभी सीटों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि आज बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव शुरू हो गया है। इसके अलावा असम की 4, कर्नाटक की 15, केरल की 5, मध्य प्रदेश की एक, मेघालय की एक, ओडिशा की एक, पुडुचेरी की एक, पंजाब की 4, राजस्थान की 2, सिक्किम की 2, तमिलनाडु की 2, तेलंगाना की एक, उत्तर प्रदेश की 11, छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की 4 और हिमाचल प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इन सभी सीटों के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे।
Highlights
देश के पूर्वी हिस्से में 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर तेजी से मतदान दर्ज किया गया। इन सीटों पर सोमवार (21 अक्टूबर) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। बिहार में पांच सीटों, असम में चार, सिक्किम में तीन, अरुणाचल, ओडिशा और मेघालय में एक-एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ है।
केरल की एर्नाकुलम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार (21 अक्टूबर) की सुबह भारी बारिश के कारण मतदान प्रभावित रहा। लोगों को मतदान करने के लिए जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ा। राज्य के अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। मुख्य चुनाव अधिकारी टीका राम मीणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब तक एर्नाकुलम में उपचुनाव को स्थगित करने की स्थिति नहीं आई है। कुछ मतदान केंद्रों में पानी घुसने के बाद भी जरूरी इंतजामों के चलते मतदान जारी है।
मध्यप्रदेश की आदिवासी बहुल झाबुआ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार (21 अक्टूबर) को दोपहर एक बजे तक करीब 41.54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक गुमान सिंह डामोर को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त हो थी।
बीजापुर विधानसभा में सोमवार (21 अक्टूबर) को उपचुनाव के दौरान एक 100 वर्षीय महिला ने वोट डाला है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सोमवार (21 अक्टूबर) की दोपहर 12 बजे तक 39.53 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल लिया है। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक दीपक बैज को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए आज सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की बल्हा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां सुबह 9 बजे तक 10.34 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम खराब हो गईं, जिन्हें बदलवा दिया गया।
केरल में भारी बारिश के बीच सोमवार को पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान प्रारंभ हो गया। इस उपचुनाव के लिए मतदाता सुबह सुबह मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंच गए हैं। प्रदेश के वटियाओर्कवु, अरूर, कोन्नी, एर्णाकुलम और मंजेश्वरम सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है। इन चुनावों में कुल 9.57 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 896 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजेश्वरम् को छोड़कर अन्य चार निर्वाचन क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। सत्तारूढ़ माकपा की अगुवाई वाली एलडीएफ, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ तथा भाजपा की अगुवाई वाली राजग चुनाव मैदान में है ।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली है। मऊ जिले के अमिला बूथ संख्या 34 पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में करीब 1.15 घंटे की देरी से मतदान शुरू हो पाया।
छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हो गया। राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र की इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक दीपक बैज को बीते लोकसभा चुनाव में सांसद चुन लिए जाने के बाद से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित यह सीट रिक्त थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस मतदान क्षेत्र में कुल 1,67,911 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 79,284 पुरुष, 88,626 महिलाएं और एक अन्य मतदाता शामिल है।
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के तहत सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ (कैंट), गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा तथा घोसी विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।
इस उपचुनाव में कुल 41,08,328 मतदाता 2,307 मतदान केंद्रों के 4,529 मतदेय स्थलों पर वोट डाल रहे हैं। उपचुनाव में कुल 109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के लिए 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, इतनी ही बैलेट यूनिट तथा 5,888 वीवीपैट तैयार की गई हैं। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर सउपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में दिसंबर 2018 के दौरान चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 109 सीटें जीती थीं। हालांकि, सांसद बनने के बाद गुमानसिंह डामोर ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। ऐसे में बीजेपी के खाते में 108 सीटें रह गईं। वहीं, कांग्रेस के पास 114 सीटें हैं।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट व जलालपुर सीट पर सबसे अधिक 13 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में 11-11 प्रत्याशी हैं। गोविंदनगर और मानिकपुर में 9-9, रामपुर, इगलास और जैदपुर में 7-7 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें गंगोह, रामपुर, इगलास(सुरक्षित), लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर(सु), जलालपुर, बलहा(एससी) और घोसी शामिल हैं। उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले का अनुमान है, क्योंकि बीजेपी, बीएसपी, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।