Loksabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज (27 मार्च) को लखनऊ में प्रदेश बीजेपी कार्यालय जाकर वहां तैनात एक चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा। बताया जा रहा है कि अंशुल टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। पार्टी छोड़ने से पहले उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि विकास किया है विकास करेंगे, अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार न कहेंगे। बता दें कि बीजेपी ने हरदोई से अब पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि अंशुल वर्मा बीजेपी छोड़ने के कुछ देर बाद ही समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
चौकीदार को सौंपा इस्तीफा: बता दें कि सांसद अंशुल वर्मा ने बीजेपी के उत्तर प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद एक चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर तंज कसने के लिए ऐसा किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो नामी चौकीदार है, उसके बजाए एक जिम्मेदार चौकीदार को इस्तीफा देना एक जिम्मेदार पार्टी के कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होनी चाहिए। मैंने भी ऐसा ही किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार न कहेंगे।
टिकट कटने पर बोले बीजेपी सांसद: हरदोई से बीजेपी सांसद ने इस बार के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से कहा कि मैंने क्षेत्र में 24 हजार करोड़ रुपए विकास कार्यों पर लगाए हैं। इसके अलावा सदन में मेरी उपस्थिति भी 94 फीसदी रही, क्षेत्र में 95 फीसदी उपस्थित रहा तो फिर मेरा टिकट क्यों काटा गया? उन्होंने कहा कि मेरा सिर कट सकता है लेकिन झुक नहीं सकता है।
