लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को चुनाव परिणाम से पहले ही सफलता मिल गई है। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी का प्रत्याशी जीत गया है। सूरत में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन चुनाव आयोग ने कमियों की वजह से रद्द कर दिया।

इसके बाद इस सीट पर चुनाव लड़ रहे बाकी उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया, जिसके बाद बीजेपी उम्मदीवार निर्विरोध जीत गया। अब बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल यहां के अगले सांसद होंगे।

a

गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने X पर पोस्ट कर कहा, “सूरत ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी को पहला कमल खिलाया!! सूरत लोकसभा सीट से प्रत्याशी श्री मुकेशभाई दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं!!”

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चुनाव अधिकारियों ने भी  बीजेपी के मुकेश दलाल की जीत की पुष्टि कर दी है। एक अधिकारी ने PTI को बताया कि अन्य अन्य सभी उम्मीदवारों के मैदान से हटने के बाद सूरत से मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

बीजेपी का गढ़ है सूरत लोकसभा सीट

सूरत लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। साल 1989 से यहां सिर्फ बीजेपी को ही जीत मिली है। पिछले तीन चुनावों में यहां बीजेपी की उम्मीदार दर्शना विक्रम जरदोश ने लगातार जीत हासिल कर हैट्रिक जमाई है। साल 2009 में उन्होंने 74,800 वोट, साल 2014 में 5,33,190 वोट और साल 2019 में 5,48,230 वोटों से जीत दर्ज की थी।

देश में पहली बार कोई निर्विरोध जीता लोकसभा चुनाव

बीजेपी ने सूरत में निर्विरोध जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव के इतिहास में कोई प्रत्याशी निर्विरोध ही सांसद चुन लिया गया है। सूरत में  इस बार बीजेपी, कांग्रेस के अलावा निर्दलीय और अन्य छोटी पार्टियों के प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें बसपा के प्रत्याशी भी शामिल थे। कांग३ेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद सूरत के सियासी रण में कुल 9 उम्मीदवार बचे थे, इनमें से बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल भारती सहित आठ ने अपने पर्चे वापस ले लिए और बीजेपी के प्रत्याशी निर्विरोध ही जीत गए। अब गुजरात में 7 मई को बची हुई 25 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।