राजस्थान में भाजपा ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। अपनी तीसरी लिस्ट में भाजपा ने 8 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। सवाई माधोपुर सीट से विधायक और जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह आशा कुमारी मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रामकिशोर सैनी को बांदीकुई से टिकट दिया गया है। बता दें कि अब तक भाजपा के 170 प्रत्याशी तय हो चुके हैं। गौरतलब है कि पहली सूची में 131 और दूसरी सूची में 31 प्रत्याशी घोषित किए थे।
Third list of 8 BJP candidates for upcoming Rajasthan Assembly elections finalised by BJP CEC today. @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/KK9bTO5uFE
— BJP (@BJP4India) November 17, 2018
जानें कौन सी सीट से कौन है प्रत्याशी
सीट प्रत्याशी
- करणपुर सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
- जमवा रामदढ़ (एसटी) महेंद्र पाल मीणा
- तिजारा संदीप दायमा
- बानसूर महेंद्र यादव
- थानागाजी रोहिताश शर्मा
- बांदीकुई रामकिशोर सैनी
- सवाई माधोपुर आशा मीणा
- निवाई (एससी) रामसहाय मीणा
बता दें कि राजस्थान में 19 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। इसके साथ ही 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

