बिहार उपचुनाव में एनडीए को तगड़ा झटका लगा है। राज्य की 5 विधानसभा सीटों में से एनडीए सिर्फ एक सीट जीत पाई है। नाथनगर सीट पर जेडीयू के व्यास सिंह ने कब्जा जमाया है। वहीं, किशनगंज सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी ने बीजेपी को रौंदकर जीत दर्ज कर ली है। इनके अलावा सिमरी बख्तियारपुर व बेलहर में आरजेडी को जीत मिली। दरौंदा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की। उधर, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस राज ने जीत दर्ज की है।

इन सीटों पर हुआ था मतदान: गौरतलब है कि बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों व समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इस दौरान एनडीए की ओर से जेडीयू ने 4 और बीजेपी ने एक विधानसभा सीट पर अपने-अपने प्रत्याशी खड़े किए थे। वहीं, एनडीए की सहयोगी एलजेपी ने समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा। उधर, महागठबंधन में आरजेडी ने 4 सीटों तो कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट के साथ एकमात्र लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा।

By-Election Results 2019 Live Updates: यूपी-बिहार समेत 17 राज्यों By-Election Results

Live Blog

14:02 (IST)24 Oct 2019
सिमरी बख्तियारपुर में RJD आगे

बिहार की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर भी लालू प्रसाद यादव की आरजेडी आगे चल रही है।

14:02 (IST)24 Oct 2019
नाथनगर व दरौंदा में भी NDA पिछड़ी

बिहार की नाथनगर और दरौंदा विधानसभा सीट पर भी एनडीए पीछे चल रही है। नाथनगर में आरजेडी ने बढ़त बना रखी है तो दरौंदा में निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है।

13:55 (IST)24 Oct 2019
समस्तीपुर में LJP की जीत तय

बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट से लोजपा के प्रिंस राज करीब 23 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। ऐसे में उनकी जीत तय मानी जा रही है।

13:54 (IST)24 Oct 2019
किशनगंज में BJP- बेलहर में जेडीयू को लगा करारा झटका

किशनगंज सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी कमरूल होदा ने बीजेपी को करारी मात दी है। वहीं,  जेडीयू की सीटिंग सीट बेलहर को RJD ने जीत लिया है।

10:18 (IST)24 Oct 2019
सिमरी बख्तियारपुर में दिनेश कुमार निषाद आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) कैंडिडेट दिनेश कुमार निषाद ने सिमरी बख्तियारपुर सीट पर बढ़त बना रखी है। वह आरजेडी प्रत्याशी जफर आलम से 796 वोटों से आगे चल रहे हैं।

07:54 (IST)24 Oct 2019
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी हुआ था उपचुनाव

21 अक्टूबर को 2 लोकसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुआ था। इनमें एक सीट बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट है। एनडीए की ओर से इस सीट पर एलजेपी ने प्रत्याशी उतारा था। वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी ने इस सीट पर ताल ठोंकी थी।