हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहलवान योगेश्वर दत्त की हार हुई है। उनको कांग्रेस उम्मदीवार कृष्णा हुड्डा ने हराया है। दत्त की हार 4000 वोटों से हुई है।
बरौदा सीट से पहलवान योगेश्वर दत्त शुरूआती बढ़त के बाद अभी पीछे चल रहे हैं। यह बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर नहीं है। बता दें कि बीजेपी को कभी भी यहां से जीत नहीं मिली है।
हरियाणा की बरौदा सीट पर कांग्रेस से पार पाने के लिए बीजेपी ने पहलवान योगेश्वर दत्त पर दांव खेला। इस सीट पर बीजेपी की स्थिति इतनी ज्यादा कमजोर है कि वह एक बार भी जीत हासिल नहीं कर सकी। यहां तक कि पार्टी का वोट शेयर भी इस सीट पर काफी कम है। दरअसल, बरौदा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जमानत हर बार जब्त हो जाती है। अब देखना यह है कि क्या योगेश्वर का धोबी पछाड़ बीजेपी की नैया पार कर पाएगा?
बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 45 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करना जरूरी है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से 47 सीटें जीती थीं और मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बनाया गया था। वहीं, आईएनएलडी ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया था और कांग्रेस अपनी झोली में महज 17 सीटें ही डाल पाई थी।
वोटों की गिनती की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। कुछ ही देर बार नतीजे आने शुरु हो जाएगें। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बरौदा में किसकी जीत होगी। बता दें कि यहां बीजेपी की जमानत हर बार जब्त होती है। तो ऐसे में क्या बीजेपी यहां पर इतिहास बना पाएगी?
बीजेपी के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त 430 वोट से आगे चल रहे हैं। बता दें कि यह बीजेपी के लिए एक अच्छी खबर है।
वोट देने के बाद मतदाताओं का शुक्रिया किया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी साझा की थी।
हरियाणा की बरौदा सीट पर योगेश्वर दत्त आगे चल रहे है। शुरुआती रुझान में यह नतीजे सामने आ रहे हैं।
वोटों की गिनती शुरू होने लगी है। बता दें कि शुरुआती रुझाने आने लगे हैं।
बरौदा सीट के लिए गिनती शुरू हो गई है। जल्द ही शुरुआती रुझान आ जाएंगे।
हरियाणा की बरौदा सीट पर वोटों की गिनती बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। परिणाम आने अब शुरू हो जाएंगे।