Election 2023,Vidhan Sabha Chunav 2023: मोदी ने मंगलवार को कानून व्यवस्था, महिला अपराध व भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। आरोप लगाया कि उसने जनता को लुटेरों और दंगाइयों के हवाले कर दिया है। मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नामक तीन बुराइयों का प्रतीक बताया। अंता (बारां) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है। लेकिन राजस्थान को विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है। जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के तीन दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।’’
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अब तक मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मतदान पूरे हो चुके हैं। 25 नवंबर को राजस्थान और 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान होने हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर -3 में मंगलवार को पुनर्मतदान करा रहा है।
मध्य प्रदेश के अटेर विधानसभा के एक मतदान केंद्र में पुनर्मतदान आज कराया जा रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आरोप लगाया कि 2014 में अपने गठन के समय राजस्व अधिशेष रहा तेलंगाना अब राजस्व घाटे वाला प्रदेश बन गया है और इसके लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जिम्मेदार हैं। सीतारमण ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मल्काजगिरि से भाजपा के उम्मीदवार एन रामचंद्र राव के सम्मान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना की अगली दो से तीन पीढ़ियां कर्ज चुकाती रहेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बिना राजस्थान का विकास किए देश का विकास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, "जब तक भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण नाम के तीन शत्रु हमारे बीच रहेंगे, देश का विकास हो पाना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों का सबसे बड़ा प्रतीक है।"
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हम करीब 2-2.25 लाख नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख प्रक्रिया में है...देश में केंद्र सरकार की वजह से ऐतिहासिक बेरोजगारी है इसे खत्म करने के लिए राज्य सरकारों को और काम करना पड़ेगा। इस दृष्टिकोण से कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि लाखों लाख लोगों को अगले 5 साल में रोजगार देंगे।...बीजेपी ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए क्या उन्होंने 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है? बीजेपी कहती कुछ है करती कुछ है लोगों को उनके घोषणा पर विश्वास नहीं है..."
मध्य प्रदेश में बीजेपी की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर -3 में मंगलवार को पुनर्मतदान करा रहा है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में किशुपुरा बूथ पर आज पुनर्मतदान कराया जा रहा है। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में लोग अपना वोट डालने के लिए कतारों में लग गए थे।
चंबल रिवर फ्रंट हादसे पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है, "मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जब बीजेपी सरकार बनेगी तो हम एसआईटी बनाएंगे... करीब 800 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप हैं और दो लोगों की मौत हुई है... हम एसआईटी बनाएंगे और रिवर फ्रंट की पूरी जांच करेंगे।"
पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों में मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मतदान पूरे हो चुके हैं। राजस्थान और तेलंगाना में अगले कुछ दिनों में मतदान होंगे।