बीते सोमवार (28 मई) को 4 लोकसभा सीटों के अलावा 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी।गुरुवार को मतगणना होगी। कुल 9 राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे। ये सीटें थीं- बिहार का जोकिहाट, झारखंड का गोमिया और सिल्ली, महाराष्ट्र का पालस कड़ेगांव, यूपी का नूरपुर, केरल का चेंगनुर, मेघालय का अमपती, उत्तराखंड का थराली, पंजाब का शाहकोट और पश्चिम बंगाल का महेशताला। मेघालय के अमपती सीट की बात करें तो यहां पूर्व सीएम मुकुल संगमा विजयी हुए थे। उन्होंने अमपती के अलावा सॉन्गसक से चुनाव लड़ा था। उन्होंने अमपती की सीट छोड़ दी, जिसकी वजह से यहां दोबारा से चुनाव हुए। यहां तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। एनपीपी के सीजी मोमिन, कांग्रेस से मियानी डी शिरा और निर्दलीय उम्मीदवार शुभांकर कोच चुनाव लड़ रहे हैं।
झारखंड की जिन 2 विधानसभा सीटों सिल्लिया और गोमिया में चुनाव हुए, वहां से कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं। गोमिया में गठबंधन सहयोगी बीजेपी और AJSU आमने-सामने हैं। बीजेपी के प्रत्याशी माधव लाल सिंह का मुकाबला AJSU के लंबोदर महतो से है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के उमेश कुमार महतो भी मैदान में हैं। सिल्ली में मुख्य मुकाबला एजेएसयू के सुदेश कुमार महतो और आरजेडी उम्मीदवार ज्योति प्रसाद में है। कांग्रेस ने इन दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। पंजाब की शाहकोट सीट पर अकाली विधायक अजीत सिंह कोहर की मौत की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। यहां कांग्रेस, अकाली और बीजेपी में टक्कर है। बिहार की जोकिहाट विधानसभा सीट अररिया लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां आरजेडी ने इस साल मार्च में धमाकेदार जीत हासिल की थी। यहां मुख्य मुकाबला जेडीयू और आरजेडी में है। पप्पू यादव की जनअधिकार पार्टी भी मैदान में है।
Lok Sabha By Election Result 2018: कल होगी मतगणना, जानें हर अहम बात
केरल की चेंगनुर विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि देश की सत्ताधारी बीजेपी कम्युनिस्टों के इस गढ़ में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है। यहां मुख्य मुकाबला सीपीएम के साजी चेरियन का कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पीएस श्रीधरन पिल्लई से है। यह सीट सीपीएम विधायक केके रामचंद्रन नायर की जनवरी में हुई मृत्यु के बाद खाली हुई थी। उत्तराखंड के थराली सीट की बात करें तो यहां कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी की मुन्नी देवी शाह और कांग्रेस के जीतराम के बीच है।
बीजेपी विधायक मंगल शाह के निधन के बाद पार्टी ने उनकी पत्नी मुन्नी देवी शाह को मैदान में उतारा है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपना दखल बढ़ाने की कोशिश कर रही है, इसलिए पार्टी ने महेशताला विधानसभा सीट पर तृणमूल से टक्कर लेने का फैसला किया है। यहां तृणमूल, बीजेपी और कांग्रेस-सीपीएम गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इसके अलावा, कर्नाटक की आरआर नगर सीट पर भी चुनाव हो रहा है। विधानसभा चुनाव में यहां 10 हजार वोटिंग कार्ड बरामद होने के बाद चुनाव रद्द कर दिए गए थे।