Meghalaya Election Results: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में किसके हाथ बाजी लगेगी यह गुरुवार (2 मार्च 2023) को स्पष्ट हो जाएगा। एग्जिट पोल्स के अनुसार, नागालैंड और त्रिपुरा में जहां एनडीए की सरकार बनने की अधिक संभावना है, वही मेघालय में बीजेपी काफी पिछड़ती नजर आ रही है। अब इस राज्य में एकबार फिर सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी एक्टिव हो गई है।
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा (Meghalaya Chief Minister Conrad K Sangma) ने गुवाहाटी पहुंचकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की है। हिमंत बिस्व सरमा नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी के नेतृत्व वाले नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट एलायंस (NEDA) के प्रमुख हैं। खबर है कि दोनों नेताओं की मुलाकात गुवाहाटी के एक होटल में मंगलवार रात को हुई।
PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि संगमा पिछली रात गुवाहाटी में थे। यहां हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) उनसे मिलने के लिए होटल आए थे। दोनों नेताओं की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कई एग्जिट पोल्स में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाएं जताई जा रही है। कई एग्जिट पोल्स (Exit Polls) में कॉनराड संगमा की पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की बात कही जा रही है।
बता दें कि मेघालय (Meghalaya) राज्य में बीजेपी और एनपीपी ने मिलकर पांच साल सरकार चलाई थी। राज्य में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (MDA) का नेतृत्व एनपीपी ने किया। चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने अलग रास्ते चुन लिए और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा।
मंगलवार शाम को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया था कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नहीं पैदा होगी और यहां बीजेपी और उसके सहयोगियों को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने यहा भी दावा किया कि इन राज्यों में नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट एलायंस (NEDA) का कोई भी सदस्य कांग्रेस या टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं करेगा। मेघालय को लेकर उन्होंने दावा किया था कि राज्य के मुख्यमंत्री का चयन बीजेपी द्वारा चुनाव में जीती गई सीटों की संख्या (BJP Seats in Meghalaya) पर विचार करने के बाद किया जाएगा।
