लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी खेमे में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में असम में सीट शेयरिंग फाइनल कर ली गई है और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा की तरफ से इसकी जानकारी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में असम में बीजेपी खुद 11 सीटों पर लड़ने वाली है, वहीं उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) दो और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) एक सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है।

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बार असम की 15 सीटों में से 11 पर जीत दर्ज करने का दावा कर दिया है। उनकी तरफ से जानकारी दी गई है कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के बाद ही असम में सीट शेयरिंग को फाइनल किया गया। वैसे एक तरफ बीजेपी ने सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति साफ कर दी है, लेकिन इंडिया गठबंधन में अभी भी कई राज्यों में मामला फंसा हुआ है।

पश्चिम बंगाल में अभी तक असमंजस की स्थिति चल रही है। कभी खबर आती है कि टीएमसी, कांग्रेस के साथ ही चुनाव लड़ने जा रही है, तो वहीं अगले ही दिन अधीर रंचन चौधरी के बयान अलग ही कहानी बयां कर देते हैं। इसी तरह कुछ दूसरे राज्यों में भी समझौता नहीं हो पाया है। अब जब चुनाव नजदीक है, इंडिया गठबंधन का सारा फोकस प्रचार करने पर है। लेकिन उस प्रचार को तब तक सफल नहीं माना जा सकता जब तक सीट शेयरिंग पूरी तरह फाइनल ना हो जाए।

बीजेपी की बात करें तो वो तो अपनी जीत को लेकर पूरी आश्वस्त है ओर 370 से ज्यादा सीटें जीतने का दम भर रही है। वहीं एनडीए का आंकड़ा तो 400 पार करने की हो रही है। अब ये सिर्फ बयान तक सीमित रहते हैं या असल में कोई बड़ा खेल हो सकता है, इसका पता कुछ महीनों बाद पता चल जाएगा।