आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता आशुतोष एक टीवी न्‍यूज चैनल द्वारा ओपिनियन पोल में पार्टी की हार दिखाए जाने से भड़क गए हैं। एबीपी न्‍यूज-लोकनीति-सीएडीएस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के अपने सर्वे में AAP को सिर्फ 12-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। सर्वे के अनुसार, राज्‍य में अकाली दल-बीजेपी के गठबंधन को सबसे ज्‍यादा (50-58) सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस को (41-49) सीटें मिलते दिखाया गया है। वोट प्रतिशत में भी AAP तीसरे नंबर पर बताई जा रही है। बीजेपी को सबसे ज्‍यादा 34 फीसदी, कांग्रेस को 31 फीसदी तथा AAP को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान सर्वे में लगाया गया है। सीएम पद की पहली पसंद में भी AAP के भगवंत मान काफी पीछे हैं। सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले 29 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के अमरिंदर सिंह को पहली पसंद बताया है, वहीं 20 फीसदी ने प्रकाश सिंह बादल को पसंदीदा सीएम कहा। AAP के भगवंत मान को सिर्फ 8 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है।

एबीपी न्‍यूज के इस सर्वे पर आशुतोष बिफर पड़े। उन्‍होंने ट्वीट कर पूछा कि ‘क्‍या 11 मार्च को एबीपी न्‍यूज और सीएसडीएस माफी मांगेंगे? उनकी साख दांव पर है AAP की नहीं। AAP सफाया कर देगी।’ बुधवार को चुनाव आयोग ने 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया तो AAP ने नाखुशी जताई थी। AAP का कहना है कि चुनाव की तारीखें आचार संहिता का उल्‍लंघन करती हैं क्‍योंकि केंद्रीय बजट पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों से ठीक पहले ही जारी किया जाएगा।

AAP की परेशानी इसलिए भी बढ़ी हुई है क्‍योंकि पंजाब और गोवा, जहां वह चुनाव लड़ रही है, में 4 फरवरी को चुनाव हैं और केंद्रीय बजट 1 फरवरी को आना है। AAP प्रवक्‍ता आशुतोष ने चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने के कुछ ही देर बाद नाराजगी भरे ट्वीट्स किए। इसके अलावा AAP ने पहले कहा था कि पंजाब और गोवा में चुनाव की तारीखें एक नहीं होनी चाहिए। मगर बुधवार को चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि दोनों राज्‍यों में एक ही दिन चुनाव होंगे।