दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पुराने सहयोगी और देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी के सांसद भगवंत मान पर शराब पीकर जनसभा को संबोधित करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक अखबार की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- आप के स्टार परफॉर्मर भगवंत मान अपनी चुनावी बैठकों में शराब पीकर पहुंचे! आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शराब दुकानों की संख्या बढ़ दी और पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा कर रही है।

भूषण द्वारा शेयर किए गए फोटो में कैप्शन दिया हुआ है। कैप्शन में लिखा है- “पुरानी अनाज मंडी में शनिवार रात जनसभा में पहुंचे भगवंत मान जब बोलने के लिए उठे तो 5 मिनट तक ऑडियंस को फ्लाइंग किस ही देते रहे। फिर लड़खड़ाकर गिर गए। संभले, उठे और फिर से फ्लाइंग किस देने लगे। भाषण के दौरान ज्यादातर समय सीधे खड़े नहीं हो पाए।” फरवरी महीने में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर आप और केजरीवाल लगातार नशे के मुद्दे पर अकाली सरकार पर हमला कर रहे हैंष केजरीवाल पंजाब में नशे के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा रहे हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल आप से निलंबित चल रहे सांसद हरिंदर खालसा ने भगवंत मान के खिलाफ संसद में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने स्पीकर से अपनी सीट बदलने के लिए भी कहा था। खालसा ने कहा, ”…मैंने स्‍पीकर से यह कहा है कि मेरा डिविजन नंबर 495 है और डिविजन नंबर 496 पर भगवंत मान हैं। मैंने तो उनका नाम भी नहीं लिखा। मैंने तो कहा कि उधर से बहुत गंदी शराब की स्‍मेल आती है। आई एम 69 ईयर ओल्‍ड। सिख हूं मैं। सुबह पाठ पूजा करके आता हूं। और सुबह सुबह दारू की गंदी स्‍मेल की बौछार इधर पड़ती है तो मेरे को कई बार लगता है कि उल्‍टी हो जाएगी। अब शराब कोई पीकर आए, एक सांसद शराब पीकर आए और दूसरा सांसद उल्‍ट‍ियां करे तो इतनी ज्‍यादा तो भाई बंदगी नहीं दिखानी चाहिए। मैं तो इतनी नहीं दिखा सकता। तो मैंने कहा कि मेरी सीट बदल दो। वहीं, आम आदमी पार्टी ने मान के ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया था।