आम आदमी पार्टी के नेता एचएस फुलका को बुधवार को पंजाब विधानसभा में विपक्ष दल का नेता चुना गया है, वहीं कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले सुखपाल खेरा को निर्विरोध पार्टी का मुख्य सचेतक चुना गया है। सूत्रों के मुताबिक यह चुनाव दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ है। केजरीवाल ने पंजाब के सभी 20 विधायकों से अलग से बैठक की थी, इसके बाद यह फैसला लिया गया।
तलवंडी साबो से विधायक और पंजाब में आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष बलजिंदर कौर ने फुलका के नाम का प्रस्ताव रखा था। लोक इंसाफ पार्टी के सदस्य और बैंस ब्रदर्स सहित पार्टी के सभी विधायकों ने फुलका के नाम पर हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया। इसके बाद फुलका ने पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में खेरा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने निर्विरोध चुन लिया।
फुलका ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि वे लोग एक अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और लोगों के हित की नीतिओं में सरकार का साथ देंगे। साथ ही उन्होंने कहा, ‘अगर वे चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं करते और उन्हें जुमले की तरह लेते हैं तो हम लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपने वादे पूरे करें। मैं जजों की अदालतों में काम कर चुका हूं। अब मेरी बारी है कि मैं लोगों की कोर्ट में काम करूं। मैं मेरी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।’
पार्टी के मुख्य सचेतक बनाए जाने के बाद खेरा ने कहा कि मेरी पार्टी की तरफ से पहली बार विधायक बने लोग ईमानदार और अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वे लोग काम करेंगे। वे लोग राजनीति में एक मिशन के साथ आए हैं। हमारे साथ बैंस ब्रदर्स भी हैं।’
बता दें, आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में हार देखने को मिली है। 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को केवल 20 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं। वहीं कांग्रेस को 77 सीटों के साथ बहुमत हासिल हुआ है।