दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने सोमवार (1 अप्रैल) को कहा कि 10 मार्च को लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 97 प्राथमिकी/रोजनामचा दर्ज किया गया है जिसमें से 10 आम आदमी पार्टी, 10 भाजपा, 2 कांग्रेस और 1 बसपा और शेष गैर-राजनीतिक संस्थानों के खिलाफ है। सीईओ ने कहा कि राजनीतिक दलों के खर्चों पर नजर रखने वाली टीम ने बाहरी दिल्ली और द्वारका से 51.97 लाख रुपए नकदी जब्त की है। अभी तक 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य के बराबर की शराब और 38 करोड़ रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। सीईओ ने बताया कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 6 प्राथमिकी और 4 रोजनामचा दर्ज हैं, भाजपा के खिलाफ 7 प्राथमिकी और 3 रोजनामचा, कांग्रेस के खिलाफ 2 रोजनामचा और बसपा के खिलाफ 1 रोजनामचा दर्ज है। 74 अन्य प्राथमिकी/रोजनामचा गैर-राजनीतिक संस्थानों और अन्य के खिलाफ हैं।

इसके अलावा 2.44 लाख पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हटाए गए हैं। नई दिल्ली नगर निगम से 30533, पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 43075, दिल्ली कैंट क्षेत्र से 2411, दक्षिण दिल्ली नगर निगम से 81967 और उत्तरी दिल्ली नगर निगम से 86623 पोस्टर्स, बैनर्स और होर्डिंग्स हटाए गए।

वहीं, नकदी जब्त मामले में पुलिस के विशेष आयुक्त (चुनाव) प्रवीर रंजन ने बताया कि इसका ब्योरा आयकर विभाग से साझा किया गया है जिसका रिपोर्ट अभी आनी है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारी इस बात कि जांच करेंगे कि क्या यह नकद चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए थी या नहीं। सीईओ ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 298 गैर-लाइसेंसी हथियार और 2,323 कारतूस जब्त किए गए और 3893 लाइसेंस युक्त हथियार जमा करवाए गए। वहीं, 40965 लोगों को सीआरपीसी या दिल्ली पुलिस की अलग-अलग धाराओं के तहत निरुद्ध किया गया।

रणबीर सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 564 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 560 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हथियार कानून के तहत 191 प्राथमिकी दर्ज की गर्इं, जिसमें 229 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 108.657 किलो ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया। दिल्ली पुलिस ने आम चुनाव से पहले शाहदरा में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने का दावा किया है। शाहदरा के गांधीनगर में महेंद्रा मिनी ट्रक से लादकर तस्करी के लिए लाए 5700 क्वार्ट्स शराब के साथ जेल से कुछ ही दिन पहले आए तेजपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अलवर, राजस्थान के तेजपाल पर आरोप है कि वह बहादुरगढ़ में रहकर अपने दो साथियों के साथ दिल्ली में तस्करी करता है। उसके खिलाफ कीर्तिनगर और दक्षिण परिसर थाने में पहले से भी दो मामले दर्ज हैं। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त मेघना यादव के मुताबिक तेजपाल कुछ ही दिन पहले जेल से बाहर आया है। उससे बरामद शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए है। उसे दिल्ली में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब लाते दबोचा गया। उसने मिनी ट्रक में दो ब्राडों की 115 कार्टन शराब बरामद की है।