TS Inter Supply Results 2016: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) गुरुवार (23 जून) को फर्स्ट और सैकंड ईयर सप्लिमेंट्री के नतीजे घोषित कर सकता है। रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in और manabadi.co.in पर जारी किए जाएंगे। एग्जाम मई महीने में हुए थे।
एसएमएस से ऐसे पाएं अपना रिजल्ट-
सैकंड ईयर के जनरल छात्र मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में जाकर टाइप करें TSGEN2<space>REGISTRATION NO और इसे 56263 पर भेज दें। वोकेशनल कोर्स के छात्र मोबाइल में टाइप करें TSVOC2<space>REGISTRATION NO और 56263 पर भेज दें।
फर्स्ट ईयर के जनरल छात्र अपने मोबाइल में टाइप करें TSGEN1<space>REGISTRATION NO और 56263 भेज दें। इसी तरह वोकेशनल कोर्स वाले छात्र TSVOC1<space>REGISTRATION NO टाइप करके 56263 पर भेज दें। आपको अपने मोबाइल पर मैसेज के रूप में आपका रिजल्ट मिल जाएगा।
ऐसे चेक करें Telangana TS Inter Supply Results 2016-
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bie.telangana.gov.in या manabadi.co.in पर लॉगिन करें।
-वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए ‘News & Announcements’ सेक्शन में जाएं।
-सेक्शन में ‘Intermediate 1st year 2nd year Supplementary results’ लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
-पेज पर मांगी गई जानकारी डालें
-जानकारी डालने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें
-आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-अपने रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें।