बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजों का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है लेकिन नतीजे घोषित होने में देर हो रही है। लिखित परीक्षा 15 अक्टूबर 2017 को हुई थी। परीक्षा हुए लगभग तीन महीने पूरे हो जाएंगे और नतीजे अभी तक जारी नहीं हुए हैं। इसी बीच रिजल्ट जारी होने को लेकर नई जानकारी सामने आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि नतीजे जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। वहीं वेबसाइट वनइंडिया की खबर के मुताबिक, एक अधिकारी ने बातचीत में बताया की नतीजे जारी होने को लेकर कोई अपडेट नहीं है लेकिन कोशिश की जा रही है कि रिजल्ट जल्द घोषित किए जाएं। सभी उम्मीदवार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in/ पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 9,900 सिपाही पदों के लिए लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा में सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एबिलिटी टेस्ट (PAT) पास करना होगा। वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर 7 दिसंबर 2017 के बाद अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। 07-12-2017 को बिहार पुलिस स्वाभिमान बटालियन में महिला कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी। इसके बाद से अभी तक वेबसाइट पर कोई नई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। चलिए अब आपको बताते हैं कि रिजल्ट जारी होने पर कैसे रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

CBSE Date Sheet 2018: बोर्ड परीक्षा डेट शीट को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार! जानिए पूरी खबर

ऐसे चेक करें नतीजे
-सबसे पहले वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर जाएं।
-नतीजे घोषित होने पर होम पेज पर ही रिजल्ट डेक्लरेशन का नोटिफिकेशन होगा।
-रिजल्ट डेक्लरेशन के लिंक पर क्लिक करें।
-अब अपनी डीटेल्स भरें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें
-रिजल्ट खुल जाएगा, प्रिंटआउट निकाल लें।

IBPS Clerk Mains Admit Card 2017: प्रवेश पत्र जारी, यूं करें डाउनलोड, 21 जनवरी को होगी परीक्षा