World Hindi Day 2022: 10 जनवरी का दिन दुनिया में विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 2006 में हिंदी के प्रचार और प्रसार के लिए पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्न हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।
इस दिन दुनियाभर में हिंदी सम्मेलन और निबंध प्रतियोगिताओं समेत कई आयोजन किए जाते हैं। यहां ये बात ध्यान रखनी जरूरी है कि विश्व हिंदी दिवस और राष्ट्रीय हिंदी दिवस अलग-अलग दिन हैं। इसको लेकर भ्रम ना पालें। राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है और विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है।
विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन भारत समेत कई देशों ने किया था और ये साल 1975 में आयोजित हुआ था। इस पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था। इसके बाद इस सम्मेलन को चिन्हित करने के लिए 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा।
इस दिन की खासियत ये है कि विदेशों में भारत के दूतावास विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं और सरकारी कार्यालयों में हिंदी पर व्याख्यान होते हैं।