UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने वाला है। इस रिजल्ट का लाखों स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को हताश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में विफल होने वाले या फिर कम नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स के पास में ढेर सारे ऑप्शन रहेंगे।

सभी अपनी कॉपी को फिर से रीचेक करवा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपार्टमेंट का पेपर भी दे सकते हैं। अपना साल बचाने के लिए NIOS के जरिये फिर से पेपर दे सकते हैं। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में कम नंबर आने या फिर फेल होने पर छात्र-छात्राओं के पास में क्या-क्या विकल्प रहेंगे।

बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए नियम क्या हैं?

उत्तर प्रदेश सेंकडरी एजुकेशन काउंसिल ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए कुछ पैमाने तय किए हैं। इसमें सबसे पहले तो यह है कि हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं। दूसरा यह है कि सब्जेक्ट वाइस पास होना बहुत ही जरूरी है। जिन सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल के पेपर होते हैं। उदाहरण के लिए फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बॉयोलॉजी इन सभी में थ्योरी और प्रैक्टिकल को मिलाकर कम से कम 33 पर्सेंट नंबर लाने जरूरी हैं। अगर कोई स्टूडेंट किसी सब्जेक्ट में 33 मार्क्स से थोड़े कम नंबर (जैसे 28-32) स्कोर करता है तो यूपी बोर्ड कुछ मामलों में ग्रेस मार्क्स दे सकता है।

 Direct Link से चेक करें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परिणाम

यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर क्या करें?

अगर छात्र या छात्राएं 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 में एक या एक से ज्यादा सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो हताश और निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।

  1. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट पेपर

अगर कोई छात्र या छात्राएं एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो वह यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट का पेपर दे सकते हैं। इसके जरिये वह उन सब्जेक्ट में आसानी से पास हो सकते हैं। ज्यादातर यह पेपर जुलाई 2025 में आयोजित किए जाते हैं। इसकी सटीक डेट तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। अब सभी छात्रों को एक बात और बता दें कि यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मुहैया कराया जाएगा। इस फॉर्म को फिल करें और शुल्क जमा करें।

  1. स्क्रूटनी के लिए एप्लीकेशन

अगर किसी भी छात्र या छात्राओं को लगता है कि किसी भी सब्जेक्ट में गलत नंबर दिए गए हैं या फिर नंबर देने में किसी भी तरह की गलती हुई है तो स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद में यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्क्रूटनी का फॉर्म मिलेगा। हर एक सब्जेक्ट का शुल्क लगभग 100-500 रुपये होगा। आंसर शीट को दोबारा से जांचा जाएगा और फिर बोर्ड नए नंबर जारी करेगा। स्क्रूटनी के लिए एप्लाई रिजल्ट आने के 15-20 दिनों के अंदर करना होता है।

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट सिर्फ इन 5 लिंक पर हो रहा जारी

  1. रिएग्जामिनेशन

अगर छात्र या छात्राएं तीन या उससे ज्यादा सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो कंपार्टमेंट परीक्षा का ऑप्शन नहीं मिलेगा। आपको अगले साल यानी 2026 में फिर से पेपर देने होंगे। इसके अलावा आप एक दूसरा ऑप्शन यह अपना सकते हैं कि NIOS से 12वीं करें। इसकी वजह से आपका साल खराब होने से बच सकता है।

  1. नौकरी और स्किल डेवलपमेंट

अगर छात्र व छात्राओं को पढ़ाई के साथ में नौकरी करने की भी इच्छा है तो वह कुछ स्किल कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। इसमें डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग या टैली जैसे कुछ स्किल कोर्स हैं। वहीं जॉब्स की बात की जाए तो रिटेल, BPO, डेटा एंट्री या कस्टमर केयर जैसी नौकरियों में भी हाथ आजमा सकते हैं।