West Bengal Board of Secondary Education, WBBSE WB Madhyamik Result 2019, WB Board Class 10 Results का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। अभी रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। वेबसाइट पर अभी रिजल्ट नहीं देख पाएंगे। वेस्ट बंगाल माध्यमिक रिजल्ट (WB Madhyamik Results) प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करने के बाद West Bengal Board of Secondary Education की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे।
West Bengal WBBSE Madhyamik Result 2019: Check Here
रिजल्ट वेस्ट बंगाल माध्यमिक बोर्ड की वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स examresults.net और indiaresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्रों की सहूलियत के लिए बोर्ड की तरफ से माध्यमिल रिजल्ट मोबाइल ऐप के ज़रिए भी जारी किया जाएगा। यहां क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
West Bengal WBBSE Madhyamik Result 2019 declared: Check Here
पश्चिम बंगाल बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। रिजल्ट घोषित होने के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने और पास करने वाले सभी छात्रों को बधाई। सभी छात्रों के माता-पिता और शिक्षक का भी शुक्रिया।
सौगात दास 99% के साथ शीर्ष रैंकर हैं मुहम्मदपुर देसोप्रान विद्यापीठ स्कूल के सौगात दास ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 की परीक्षा में 99.14 प्रतिशत या 694 अंकों के साथ शीर्ष रैंक हासिल की है।
पश्चिम बंगाल में डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं और डब्ल्यूबीसीएचएसई 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। पिछले वर्ष डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं में 85.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 98.4% अंकों के साथ कूच बेहर की संजीवनी देबनाथ ने टॉप किया।
इस बार West Bengal 10th result में कुल 86.07 फीसदी पास हुए हैं। ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 96.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। कोलकाता 92.13 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
माध्यमिक रिजल्ट में कुल 86.07% छात्र पास हुए हैं। वहीं पूर्वी मिदनामपुर का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा इस जिले में 96.01% छात्र पास हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता रहा जहां 92.13% छात्र पास हुए है।
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 9 75 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
सबसे बड़ी बात यह भी है कि रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र उसी दिन अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट भी ले सकते हैं। रिजल्ट 10 बजे जारी हो चुका औरअब छात्र अपनी मार्कशीट अपने स्कूल से ले सकते हैं।
इस बार पश्चिम बंगाल बोर्ड का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है पिछले साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की दसवीं कक्षा में 85.49% छात्र पास हुए थे।
माध्यमिक रिजल्ट में कुल 86.07% छात्र पास हुए हैं। वहीं पूर्वी मिदनामपुर का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा इस जिले में 96.01% छात्र पास हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कोलकाता रहा जहां 92.13% छात्र पास हुए है।
सुगाता दास ने पश्चिम बंगाल बोर्ड की परीक्षा में इस साल टॉप किया है। टॉपर सुगाता दास को 99.14 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं।
कक्षा 10 के रिजल्ट की जानकारी छात्र SMS से भी ले सकते हैं। इसके लिए छात्र मोबाइल से WB10 रोल नंबर लिखकर 54242/56263/58888 पर भेज दें।
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर आपको WB 10th Result 2019 का लिंक मिलेगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
- अब खुलने वाले वेब पेज पर मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
छात्रों की सहूलियत के लिए बोर्ड की तरफ से माध्यमिल रिजल्ट मोबाइल ऐप के ज़रिए भी जारी किया गया है। मोबाइल ऐप 'Madhyamik Results 2019' के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। इस ऐप का इस्तेमाल कर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
WBBSE माध्यमिक एग्जाम में इस साल 10,66,000 स्टूडेंट्स बैठे थे। जिसमें से 10,64,980 रेगुलर थे। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट बंगाल माध्यमिक एग्जाम में लड़कों से ज्यादा लड़कियों बैठी थीं।
इस साल कुल 2,835 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10,50,397 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। मुहम्मदपुर देसोपरण विद्यापीठ के सौगात दास ने 694 नंबरों के साथ राज्य में 10वीं में टॉप किया है।
उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज गर्ल्स हाई स्कूल की कैमिलिया रॉय और नादिया जिले के शांतिपुर म्यूनिसिपल हाई स्कूल की प्रीति मोंडल संयुक्त रूप से 689 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कुल 51 छात्रों ने टॉप 10 मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं।
वेस्ट बंगाल बोर्ड में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी स्टूडेंट के 99 फीसदी से ज्यादा नंबर आए हों। सौगात दास के 700 में से 694 नंबर आए हैं। मतलब 99.14 फीसदी नंबर आए हैं।
मुहम्मदपुर देसोपरण विद्यापीठ के सौगात दास ने 694 नंबरों के साथ राज्य में 10वीं में टॉप किया है।
वेस्ट बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1975 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की।
ईस्ट मिदनापुर जिला 96.01 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ टॉप पर है। कोलकाता ने दूसरा और वेस्ट मिदनापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) मंगलवार, 21 मई, 2019 को माध्यमिक कक्षा 10 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है। रिजल्ट wbbse.org पर सुबह 10 बजे उपलब्ध होंगे।
साल 2018 में, WBBSE ने 6 जून को मध्यमिक परिणाम घोषित किया था और इस साल, WB 10वीं परिणाम 2019 को कम से कम 15 दिन पहले जारी किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम 2018 में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.49% था।
स्टेप 1: सबसे पहले WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
स्टेप 2: WB 10वीं परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के बाद आप अपना WBBSE मध्यमिक परिणाम 2019 प्रिंट कर पाएंगे, जिसकी आवश्यकता आपको भविष्य में पड़ सकती है।
इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) कक्षा 10वीं के एग्जाम करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने दिए थे। यह परीक्षा 12 फरवरी से 22 फरवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी।