West Bengal Police Constable Result 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कांस्टेबल भर्ती 2024-25 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कुल 60,170 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा क्वालिफाई की है और अब वे भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए पात्र हो गए हैं।
West Bengal Police PET–PMT 2025 की तारीख
चयनित उम्मीदवारों के लिए PMT और PET की प्रक्रिया 8 जनवरी 2026 से शुरू होगी। टेस्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी, एडमिट कार्ड और शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
West Bengal Police Constable Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. होमपेज पर “Recruitment Details” पर क्लिक करें
स्टेप 3. इसके बाद “Recruitment to the post of Constables in West Bengal Police 2024” लिंक खोलें
स्टेप 4. अपना Application Number और Password दर्ज करें
स्टेप 5. District चुनें और Search Result पर क्लिक करें
स्टेप 6. स्क्रीन पर आपका Result / Score Card दिखाई देगा
स्टेप 7. रिजल्ट को डाउनलोड कर सुरक्षित रखें
उम्मीदवार PET–PMT के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट भी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट में कौन-कौन सी जानकारियां होंगी शामिल?
West Bengal Police Constable Result 2025 में निम्न विवरण दर्ज होंगे:
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
श्रेणी (Category)
जन्म तिथि
प्राप्त अंक
क्वालिफाइंग स्टेटस
मेरिट / रैंक
कट-ऑफ मार्क्स
आवंटित जिला या रेंज
परीक्षा का नाम
रिजल्ट जारी करने की तिथि
जारी करने वाली प्राधिकरण
आवश्यक रिमार्क्स (यदि कोई हो)
आगे की भर्ती प्रक्रिया क्या होगी?
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे इन चरणों से गुजरना होगा:
फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT)
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
फाइनल मेरिट लिस्ट
सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को West Bengal Police Constable पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
Jansatta Education Expert Advice
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें, ताकि PET–PMT एडमिट कार्ड, शेड्यूल और अन्य जरूरी अपडेट समय पर मिल सकें।
West Bengal Police Constable Result 2025 Direct Link
