UPTET Admit Card 2017: शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) 2017 के लिए एडमिट कार्ड 5 अक्टूबर, 2017 को जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in से हासिल कर सकते हैं। UPTET परीक्षा 15 अक्टूबर को होगी। अब आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर ही आपको दो लिंक नजर आएंगे। आपको UPTET के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही एक नया वेब पेज खुलेगा। एडमिट कार्ड के लिए UPTET Admit Card 2017 का डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर नजर आएगा। उस पर क्लिक करें और फिर जिस्ट्रेशन नंबर के साथ जन्मतिथि भरें। आखिर में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें। परीक्षा केंद्र अपने प्रवेश पत्र के साथ अपनी एक फोटोआईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 10,09,347 ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से लगभग 32,587 एप्लीकेशन्स रद्द भी हुईं और परीक्षा में 9.76 लाख उम्मीदवारों के बैठने का अनुमान है। यह टेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित किया जाता है।
परीक्षा पैटर्न
चलिए अब जानते हैं परीक्षा के पैटर्न के बारे में। परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षकों के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षकों के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। बता दें सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बार टीईटी परीक्षा शिक्षामित्रों के लिए भी अनिवार्य है। बता दें इस साल प्राइमरी और हायर सेकेंड्री लेवल के TET एग्जाम के लिए 1508410 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते सितंबर महीने में ही समाप्त हो गई थी। 15 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा जिसकी जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर मौजूद होगी।
महत्वपूर्ण तारीख
परीक्षा – 15 अक्टूबर, 2017
उत्तर कुंजी- 17 अक्टूबर, 2017
असहमति दर्ज कराने की डेट – 21 अक्टूबर, 2017