WBBSE Madhyamik Result 2019: ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी छात्र ने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पूर्वी मिदनापुर जिले के महम देशप्राणी विद्यापीठ के शौगत दास ने 700 अंकों में से 694 अंक (99.14 प्रतिशत) हासिल कर टॉप किया। यहां तक कि WBSSE ने इस वर्ष 86.07 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया है जो अब तक का उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत है। 2018 में, 85.49 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
WBBSE के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कहा, “यह माध्यमिक परीक्षा के इतिहास में पहली बार है कि किसी छात्र ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस साल, हमने माध्यमिक परीक्षाओं में उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत भी दर्ज किया है।”
उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फलकता गर्ल्स हाई स्कूल से श्रेयशी पॉल और कूच बिहार जिले के इला देवी गर्ल्स हाई स्कूल से देबस्मिता साहा 691 अंक (98.71 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। परीक्षा के लिए कुल 10,50,397 छात्र उपस्थित हुए थे। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.97 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कियों का रिजल्ट इस वर्ष 82.87 प्रतिशत रहा है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोर्ड परीक्षा में सफल हुए छात्रों को ट्वीट कर बधाई दी है और गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी ने भी छात्रों के साथ साथ अभिभावकों और अध्यापकों को शानदार रिजल्ट पर बधाई दी है।