WBJEE Result 2025: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE) 2025 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी कर दिया गया है, जिसके बाद अब इस परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल दर्ज करके अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यह सरकारी रिजल्ट काफी पहले जारी होना था लेकिन पश्चिम बंगाल उच्च न्यायालय के उस आदेश के चलते इस रिजल्ट को काफी देर से जारी किया गया है, जिसमें कारण हुई थी, जिसमें ओबीसी श्रेणियों के लिए आरक्षण को लेकर निर्देश दिया गया था। हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय ने इस आदेश पर रोक लगा दी, जिससे बाद आज 22 अगस्त, 2025 को रिजल्ट जारी किया गया है।

किसलिए आयोजित हुई थी यह प्रवेश परीक्षा ?

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्चर जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया गया था, जिसका परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

कैसे करें चेक और डाउनलोड ?

स्टेप 1. WBJEE की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध “WBJEE 2025 रिजल्ट” या “रैंक कार्ड डाउनलोड करें” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब अपने लॉगिन डिटेल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका रैंक कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

रैंक कार्ड पर चेक करें यह जानकारी

उम्मीदवार का नाम और रोल नंबर

कुल अंक और प्राप्तांक

रैंक और श्रेणी

परीक्षा का नाम और तिथि

क्या है आगे की प्रक्रिया ?

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 परिणाम जारी होने के बाद, अब काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस को शुरू किया जाएगा, जिसके लिए रैंक कार्ड के आधार पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

उम्मीदवारों के लिए आवश्यक निर्देश

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 परिणाम जारी होने के बाद, जो उम्मीदवार अपने रैंक कार्ड से संतुष्ट नहीं हैं या किसी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो उनको आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in जाना होगा, जहां उनको “OMR Response Challenge”के लिंक पर क्लिक करके अपनी आपत्ति दर्ज करनी होगी।