पश्चिमबंग मध्य शिक्षा पर्षद (WBBSE) ने मंगलवार (10 मई) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे देखने के लिए छात्र WBBSE की आधिकारिक साइट wbresults.nic पर जा सकते हैं। साइट पर ‘West Bengal Board Of Secondary Education Examination-2016’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद दूसरा पेज खुलेगा जिस पर छात्रों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। इसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुई 10वीं की परीक्षा में कुल 10,36,000 छात्र उपस्थित हुए थे। गौरतलब है कि आम-तौर पर WBBSE के नतीजे परीक्षाएं समाप्त होने के बाद 40 से 60 दिन के भीतर जारी कर दिए जाते हैं।

Wbbse, wbbse result 2016, wbresult.nic.in, wbresults, wb result, www.wbbse.org, www.wbresults.nic.in, west bengal board of primary education, wbresult, wbresults.nic.in, wbbse.org, wbbse result, madhyamik result 2016, west bengal board, wb 10th result, wbbse 10th result, west bengal madhyamik result 2016, west bengal board 10th result, wb result 2016 west bengal 10th result 2016, wb 10th result 2016, Wbbse madhyamik result 2016, wbbse madhyamik result

बोर्ड की आधिकारिक साइट पर नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।