पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्र जल्‍द अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी करने की तिथि एवं समय तय कर लिया है। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर सकेंगे। परीक्षाएं इस वर्ष 12 फरवरी को संपन्‍न हुई हैं तथा लगभग 10 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया है जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंतजार है।

कब चेक करें रिजल्‍ट: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट मंगलवार 21 मई, 2019 जारी करने वाला है। indianexpress से बात करते हुए बोर्ड अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने बताया कि बोर्ड 21 मई को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा। छात्र सुबह 10 बजे आधिकारिक वेबसाइट – के माध्यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। रिजल्‍ट जारी होने की तिथि में अब बदलाव होने की उम्‍मीद न के बराबर है। यहां क्लिक करके ऐप में आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

West Bengal Madhyamik Result 2019: Check here

कहां चेक करें रिजल्‍ट: छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट वेबसाइट के अतिरिक्‍त ऐप्‍प तथा एसएमएस से माध्‍यम से चेक किया जा सकता है। ऐप्‍प पर रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर ऐप्‍प पर रजिस्‍टर करना होगा। SMS पर रिजल्‍ट पाने के लिए उम्मीदवारों को WB<स्पेस>10 टाइप करना होगा, उसके बाद रोल नंबर लिखकर 54242, 56263 या 58888 पर भेजना होगा।

West Bengal Madhyamik Result 2019 declared: Check here