पश्चिम बंगाल में 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी से 29 फरवरी के बीच आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम 8 मई को घोषित किए जाएंगे। पश्चिम बंगाल बोर्ड की ओर से इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई है। इस साल 12वीं की परीक्षा में 7 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उन सभी को रिजल्ट का इंतजार है।
1 बजे जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 8 मई को दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित कर देगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के टॉपर्स और पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लड़कों और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत भी बताया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रीम वाइस रिजल्ट की भी जानकारी दी जा सकती है।
स्टूडेंट्स तैयार रखें यह जानकारी
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।