पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और लेडी सब इंस्पेक्टर (LSI) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और WB Police SI/LSI Admit Card 2025 Direct Link  यहां दिया गया है।

परीक्षा कब होगी?

पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड और आर्म्ड ब्रांच) की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैध पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।

ऐसे डाउनलोड करें WB Police SI/LSI एडमिट कार्ड 2025

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध WB Police SI/LSI Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलने पर अपना एप्लिकेशन सीरियल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 4. सबमिट करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

परीक्षा केंद्र से जुड़े महत्वपूर्ण नियम

उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्कैनर, डिजिटल वॉच, स्मार्टवॉच और कैलकुलेटर जैसे उपकरण लेकर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। महिला उम्मीदवारों को हाई हील वाले फुटवियर पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या कैनवसिंग करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड और आर्म्ड ब्रांच) की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Direct link to download WB Police SI/LSI Admit Card 2025