पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in या prb.wb.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 11,749 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग और प्रारंभिक गणित से कुल 85 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे।

WB Police Constable Answer Key 2025 कैसे चेक करें?

आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट prb.wb.gov.in या wbpolice.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं और Latest Updates पर क्लिक करें।

स्टेप 3: “Constable 2025 Answer Key” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपने शिफ्ट या कैटेगरी के अनुसार PDF चुनें और डाउनलोड करें।

स्टेप 5: अब अपनी Response Sheet से उत्तरों का मिलान करें।

WB Police Constable Answer Key 2025 पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?

यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई गलती नजर आती है, तो वे रिलीज की तिथि से 7 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

आपत्ति भेजने का तरीका:

ई-मेल भेजें:

answerkeywprb10@gmail.com

ईमेल में यह जानकारियां जरूर दें:

प्रश्न संख्या

किस उत्तर पर आपत्ति है

सही उत्तर का प्रमाण / संदर्भ

उम्मीदवार ध्यान दें

तय समय के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी और सभी वैध आपत्तियों की जांच के बाद Final Answer Key जारी की जाएगी।

WB Police Constable Exam 2025 की मार्किंग स्कीम

कुल प्रश्न: 85

कुल अंक: 85

परीक्षा अवधि: 60 मिनट

सही उत्तर: +1 अंक

गलत उत्तर: –0.25 अंक

अनुत्तरित प्रश्न: कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं

उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की के जरिए अपना संभावित स्कोर आसानी से निकाल सकते हैं।

WB Police Constable Answer Key 2025 के बाद आगे क्या होगा?

आंसर की के बाद WBPRB निम्न प्रक्रियाएं पूरी करेगा:

आपत्तियों की समीक्षा

Final Answer Key जारी

कट-ऑफ मार्क्स की घोषणा

रिजल्ट जारी किया जाएगा

सफल अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा:

Physical Measurement Test (PMT)

Physical Efficiency Test (PET)

कट-ऑफ परीक्षा के स्तर, कुल अभ्यर्थियों की संख्या और कैटेगरी के अनुसार तय किया जाएगा।

Jansatta Education Expert Advice

WB Police Constable Answer Key 2025 जारी होने से उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का सही आकलन करने का मौका मिला है। अब अभ्यर्थी आगे की PMT और PET परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस पुलिस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण चरण है।