WB Madhyamik 10th Result 2024 Toppers List: डब्ल्यूबी माध्यमिक 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किए। इसके साथ ही टॉपर्स के नाम की घोषणा भी कर दी गई। बता दें कि इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 86.31% रहा है। वहीं टॉप 10 में 57 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

इसके साथ ही डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम 2024 में उत्तर बंगाल में कूच बिहार जिले के कूच बिहार रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है। उनका कहना है ‘मैं परिणाम से बहुत खुश हूं। मैं विज्ञान की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता हूं। डब्ल्यूबी माध्यमिक 2024 के टॉपर ने आगे कहा, ”मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया मैं उनको धन्यवाद कहना चाहता हूं।”

पुरुलिया जिला स्कूल के छात्र सम्यप्रिया गुरु ने इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया, उनके अंक 692 रहे। 98.86 फीसदी अंकों के साथ प्योर इस साल माध्यमिक में सेकेंड टॉपर हैं। वहीं, माध्यमिक विद्यालय में तीसरे स्थान पर तीन लोग हैं।

बालुरघाट हाई स्कूल, दक्षिण दिनाजपुर के छात्र उदयन प्रसाद और न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल, इलमबाजार, बीरभूम की छात्रा पुष्पिता बासुरी तीसरे स्थान पर रहीं। दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के छात्र नायरितरंजन पाल तीसरे स्थान पर हैं। सभी को प्राप्त संख्या 691 है।

यहां डायरेक्ट देखें वेस्ट बंगाल 10वीं का परिणाम

दक्षिण 24 परगना से हैं अधिकांश टॉपर

शीर्ष दस मेरिट सूची में कुल 57 उम्मीदवार शामिल हैं। उनमें से कम से कम आठ उम्मीदवार दक्षिण 24 परगना जिले से हैं। दक्षिण दिनाजपुर, पूर्वी बर्दवान और पूर्वी मिदनापुर जिलों से सात-सात छात्र, बांकुरा, मालदा और पश्चिम मिदनापुर जिलों से चार-चार और बीरभूम जिले से तीन छात्र हैं।

ग्रेड-वार परिणाम

कम से कम 1,18,411 छात्रों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक (12.98 प्रतिशत) प्राप्त किए। जिनमें से 9,961 छात्रों को AA ग्रेड, 24,643 को A+ ग्रेड और 83,807 को A ग्रेड मिला है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले

कलिम्पोंग जिला शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला है। कलिम्पोंग से 96.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, उसके बाद पूर्वी मेदिनीपुर (94.49%) और कोलकाता का स्थान है। बता दें कि कोलकाता से सिर्फ एक टॉपर है।

दक्षिण 24 परगना से अधिकांश टॉपर

शीर्ष दस मेरिट सूची में कुल 57 उम्मीदवार शामिल हैं। उनमें से, कम से कम आठ उम्मीदवार दक्षिण 24 परगना जिले से हैं। दक्षिण दिनाजपुर, पूर्वी बर्दवान और पूर्वी मिदनापुर जिलों से सात-सात छात्र, बांकुरा, मालदा और पश्चिम मिदनापुर जिलों से चार-चार और बीरभूम जिले से तीन छात्र हैं।