VITEEE Result 20Vellore Institute Of Technology Entrance Exam Result 2022 Declared: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE 2022) का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून 2022 से 6 जुलाई 2022 तक किया गया था। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार काउंसलिंग 8 जुलाई 2022 से शुरू होगी।

रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो ग्रुप में किया गया था। एमपीसीईए और बीपीसीईए में परीक्षा आयोजित हुई थी।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं।

वीआईटी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (वीआईटीईईई) एक वार्षिक प्रवेश परीक्षा है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में वीआईटी द्वारा प्रस्तावित बी.टेक पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है।

VITEEE Result 2022 Declared How to Check: ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vitee.vit.ac.in पर जाएं।
2.एक होम पेज दिए गए VITEEE 2022 परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
3.रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।