देश के सबसे बड़े इनोवेशन मिशन ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख है। 23 सितंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र छात्रों ने अभी तक इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट vbb.mic.gov.in पर जाकर समय रहते पंजीकरण को पूरा कर लें।

6वीं से 12वीं तक के छात्र करें अप्लाई

बता दें कि ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ को शिक्षा मंत्रालय ने 23 सितंबर को लॉन्च किया था और उसी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ देश का सबसे बड़ा इनोवेशन मिशन है। इसकी शुरुआत शिक्षा मंत्रालय ने अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग और एआईसीटीई के सहयोग से की थी। इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों को रचनात्मकता और टीम वर्क के माध्यम से विचार, नवाचार और वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रेरित करना है।

आईसीएसई आईएससी डेटशीट 2026 cisce.org पर जल्द होगी जारी, ऐसे डाउनलोड करें कक्षा 10वीं 12वीं का टाइमटेबल

अच्छा करने वाली टीमों को मिलेंगे पुरस्कार

इसकी लॉन्चिंग के मौके पर शिक्षा मंत्रालय ने कहा था कि यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर रचनात्मकता, नवाचार और समस्या-समाधान कौशल प्रदर्शित करने का एक मंच है। स्टूडेंट इनोवेटर्स को प्रोत्साहित करने और उन्हें मान्यता देने के लिए स्कूल अपनी प्रविष्टियां फोटो और वीडियो के रूप में जमा करेंगे। विशेषज्ञों का एक राष्ट्रीय पैनल प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगा और शीर्ष छात्र टीमों को पुरस्कार प्रदान किए जांएगे।

कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025 के लिए देशभर के 1 करोड़ से अधिक विद्यार्थी और 1.5 लाख से ज़्यादा स्कूल शामिल होंगे। इसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी 5-7 सदस्यों की टीम बनाकर भाग लेंगे। एक स्कूल से कई टीमें हिस्सा ले सकती हैं, प्रत्येक टीम के लिए एक शिक्षक मेंटर आवश्यक है।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vbb.mic.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर स्कूलों को स्वयं पंजीकरण कराना होगा और 5-7 सदस्यों की छात्र टीमें बनानी होंगी।

प्रोजेक्ट आइडिया, कॉन्सेप्ट या प्रोटोटाइप प्लान अपलोड करें।

फोटो और वीडियो के रूप में प्रविष्टियाँ अंतिम तिथि से पहले जमा करें।

भागीदारी और प्रमाणपत्रों के लिए पुष्टिकरण को सुरक्षित रखें या उसका प्रिंट आउट निकाल लें।