UTET Exam 2025 Admit Card: उत्तराखंड टीईटी का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा से जुड़े हर सवाल का जवाब जानेंउत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षण का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं। जो सेंटर पहले से ही निर्धारित किए गए हैं, राज्य में वहां-वहां पर परीक्षा होगी। यहां पर जानते हैं कि कितनी शिफ्ट में परीक्षा होने जा रही है और क्या गाइडलाइन रखी गई हैं।

बताया जा रहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो एग्जाम होने जा रहे हैं। पहला एग्जाम तो कक्षा एक से कक्षा पांच तक की पात्रता के लिए होगा, वहीं दूसरा एग्जाम छठी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के लिए। सभी को परीक्षा के वक्त अपने साथ हॉल टिकट को रखना होगा, ऐसा नहीं होने पर सेंटर में अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलने वाली है।

UTET Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध UTET Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • इसे ध्यान से चेक करें और फिर डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

उत्तराखंड टीईटी 2025 परीक्षा शेड्यूल

उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2025 का आयोजन पूरे राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 27 सितंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी-

पहली पाली (पेपर-I): सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

दूसरी पाली (पेपर-II): दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक