Uttarakhand (UK) Board UBSE 12th Result 2019: उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) ने 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उत्तरकाशी की शताक्षी तिवारी ने टॉप किया है। उन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह उत्तरकाशी स्थित एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण की छात्रा हैं। इसी स्कूल के छात्र सक्षम ने मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 97.80 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 12वीं में 100 बच्चों ने टॉप-25 में जगह बनाई है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे examresults.net और uttarakhand.indiaresults.com पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं।

लड़कों के मुकाबले लड़कियां रहीं अव्वल: उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, पासिंग पर्सेंटेज के मामले में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है। रिजल्ट में 83.79 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 76.2 प्रतिशत रहा है।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण आज, यहां पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

एसएमएस से भी देख सकते हैं नतीजे: अगर इंटरनेट नहीं है तो छात्र अपना रिजल्‍ट SMS से भी देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल पर UK12 टाइप करना होगा। इसके बाद स्पेस देकर रोल नंबर लिखना होगा। वहीं, यह मैसेज 56263 पर भेजना होगा। कुछ ही देर में रिजल्ट का मैसेज मोबाइल पर आ जाएगा।

12वीं में 80.13 प्रतिशत बच्चे पास: बता दें कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 2.76 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, 12वीं कक्षा में 80.13 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।