UK Board 10th Topper 2025: उत्तराखंड बोर्ड ने आज हाईस्कूल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के छात्र पीयूष डंगवाल ने प्रदेश में 98% हासिल कर 6वीं रैंक हासिल की है।
पीयूष डंगवाल की सफलता पर उनका पूरा परिवार खुश है। उनके पिता का नाम सुशील कुमार है और उनकी मां का नाम लक्ष्मी देवी है। पीयूष डंगवाल ने बताया कि स्कूल आने के बाद वे रोज 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे। अब वे आईआईटी जेईई एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। उनकी कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में रुचि है।
UK Board Result 2025, Direct Link
पीयूष ने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
पीयूष डंगवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में अगले वर्ष शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अगर आप रोज 2 से 3 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई करेंगे तो बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना कोई मुश्किल बात नहीं है। आप रोज पढ़कर बोर्ड परीक्षा में आसानी से अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं।
UK Board 10th Result 2025, Direct Link
कैसा रहा है उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 का पासिंग पर्सेंटेज 90.77% रहा है। लड़कियों ने लड़कों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 93.25 प्रतिशत रहा है, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% रहा है।
UK Board 12th Result 2025, Direct Link
टॉपर्स की बात करें तो कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा ने साझा तौर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों ने ही हाईस्कूल परीक्षा में 496/500 कुल 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।