उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों द्वारा रिजल्ट के लिये किए जा रहे इंतजार कर को खत्म करते हुए यूके बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की आधिकारिक तारीख को जारी कर दिया है। बोर्ड से आई जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड बोर्ड कक्षा वीं, और कक्षा 12वीं के परिणाम 19 अप्रैल, 2025 को जारी किए जाएंगे।

कहां और कैसे जारी होंगे यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

उत्तराखंड बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी द्वारा जारी की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, “बोर्ड मुख्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में जारी किया जाएगा, जिसके लिए शनिवार 12 अप्रैल, को समिति की बैठक हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम शनिवार 19 अप्रैल, 2025 को सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और यह परिणाम उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती द्वारा रामनगर बोर्ड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा।

कहां मिलेगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

जनसत्ता पर भी मिलेगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025

उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक और बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके भी बहुत आसानी से अपना यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने के लिए लॉगिन डिटेल

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम जारी होने के बाद छात्र रोल नंबर,जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके अपने यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

स्टेप 1. UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध ‘रिजल्ट सेक्शन’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए खुले पेज पर दिख रहे Uttarakhand Board Class 10th Result 2025 या , Uttarakhand Board Class 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. विंडो में मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. अब स्क्रीन पर Uttarakhand Board Result 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6. रिजल्ट की जांच करें, उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

पिछले साल कैसा रहा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट ?

पिछले साल यानी 2024 में जारी हुए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14 प्रतिशत था, जबकि कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63 प्रतिशत था।