उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है जिससे स्कूलों के बीच की दूरी तय होगी और इसी के मुताबिक परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे। इससे छात्रों को मदद मिलेगी। बोर्ड एक अधिकारी ने बताया कि इस ऐप के जरिए स्कूलों के बीच की दूरी का सटीक पता चल जाएगा और इसके आधार पर छात्रों के फायदे के हिसाब से परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे ताकि उन्हें लंबा सफर ना करना पड़े।
उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा, “2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र तय करने की प्रक्रिया को और ज़्यादा मजबूत और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए नया एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (एपीआई)-आधारित मोबाइल ऐप विकसित किया गया है।”
कैसे मददगार होगा मोबाइल एप, जानिए
इस मोबाइल एप के जरिए अधिकारियों को तुरंत पता चल जाएगा कि यदि किसी विशेष स्कूल को परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित किया जाता है तो किसी दूसरे स्कूल के छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए कितनी दूरी तय करनी होगी।
अधिकारियों ने कहा कि इससे बोर्ड को ऐसे केंद्र आवंटित करने में मदद मिलेगी जहां छात्रों को कम यात्रा करना पड़ेगी और इससे उनकी लंबी यात्रा की परेशानी का हल हो जाएगा।
कैसे Download करना है?
यूपी के स्कूलों के प्रधानाचार्य इस ऐप को यूपी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अपने एंड्रॉइड फोन पर वेबसाइट https://upmsp.edu.in/- बोर्ड द्वारा स्कूलों को आवंटित लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए प्रधानाध्यापक स्कूल कैंपस से ही अपने स्कूल की फोटो खींचेंगे और लोकेशन मार्क करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि फोटो क्लिक करने पर जियो-लोकेशन अपने आप यूपी बोर्ड के सर्वर पर अपलोड हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 2024 की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र निर्धारण के कार्य के लिए राज्य के सभी स्कूलों की बुनियादी जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।