उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने टीचरों की भर्ती के साथ साथ हर राज्य की तरह टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करता है। इसी क्रम में इस बार भी एक परीक्षा का आयोजन होना है। इसके लिए परिषद ने परीक्षा के लिए जरूरी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परिषद ने यह एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। बता दें कि बोर्ड 19 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन करने वाला है। इस परीक्षा में जिसमें 7.5 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे। इस परीक्षा में ज्यादातर लोग इसलिए बैठते हैं क्योंकि सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के लिए टीचर भर्ती में भाग लेने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है।

कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को पेपर-1 और कक्षा 6 से 8वीं कक्षा के टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को पेपर-2 देना होगा। यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों की ओर से आयोजित किया जाता है। कई राज्य अपना खुद का टीईटी करवाते हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपको बता देते हैं किस प्रक्रिया के जरिए आप इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

प्रवेश पत्र पर रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, परीक्षा केंद्र व समय लिखा होगा । परीक्षार्थी को परीक्षा से 1 घंटा पहले परीक्षा भवन में दाखिल होना होगा । परीक्षार्थी अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र लेकर अवश्य आएं अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा । सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है की वो मोबाइल फोन परीक्षा भवन में न लेकर जाएं।

1- सबसे पहले UPBEB की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं।

2- वहां पेज के बीच में दिख रहे तीन लिंक में से किसी एक लिंक पर क्लिक करें।

3- एडिमिट कार्ड प्रिंट करने के लिए क्लिक करें इसके बाद लॉग इन पेज पर जाएं।

4- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ DD-MM-YYYY वाले फॉर्मैट में भरें।

5- इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
6- प्रिंट आउट लें और सॉफ्ट कॉपी अपने कंप्यूटर में सेव करलें।