UPTET Result 2021: यूपी टीईटी के रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यूपी टीईटी के रिजल्ट्स को स्थगित कर दिया गया है। यूपी में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया है।

बता दें कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 15 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में टीईटी के नतीजे टालने की सिफारिश की गई थी। इसके अलावा ये खबर भी सामने आई थी कि यूपी टीईटी के नतीजे 25 फरवरी को जारी होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी टीईटी के नतीजे 10 मार्च के बाद जारी किए जा सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें।

यहां ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि यूपी टीईटी की फाइनल आंसर की 23 फरवरी को जारी होने वाली थी। लेकिन यह भी तय तारीख पर जारी नहीं हुई। जिसके बाद से ही कयास लगने लगे थे कि परीक्षा के नतीजों की तारीख में बदलाव हो सकता है।

UPTET Result 2022: कैसे चेक करें यूपी टीईटी के नतीजे

स्टेप 1- updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- UPTET Result के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और रिजल्ट डाउनलोड करें।
स्टेप 4- डाउनलोड करने के बाद रिजल्ट का प्रिंट ले लें।

यूपी टीईटी क्या है: यूपी टीईटी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके जरिए यूपी के विभिन्न स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती की जाती है।