UPTET Final Answer Key 2019-2020: UP Pariksha Niyamak Pradhikari ने आज  Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UPTET 2020 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या upbasiceduboard.gov.in पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक मौजूद है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि अब इस आंसर की पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं करा पाएगा। इसके बाद 7 फरवरी को सीधे रिजल्ट जारी किया जाएगा। अगर आधिकारिक वेबसाइट स्लो हो जाती है या फिर नहीं खुलती है तो घबराएं नहीं थोड़ी देर बाद फिर ट्राई करे।

Sarkari Naukri 2020 LIVE Updates: Check Here

ऐसे चेक करें फाइनल आंसर की: आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर  ‘final answer key’ का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। यह एक पीडीएफ फाइल होगी। अब आप इस फाइल को डाउनलोड कर लें। आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

UPTET Answer Key 2019-20: Check here

Live Blog

17:00 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है डायरेक्‍ट लिंक

फाइनल आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

16:20 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: फाइनल आंसर की जारी, फौरन करें चेक

यूपी परीक्षा नियामक मंडल , प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2019-20) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आंसर की को वेबसाइट- updeled.gov.in, upbasiceduboard.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।

15:29 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: इतने होते हैं UPTET परीक्षा में क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स

UPTET को क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक या 90 नंबर स्‍कोर करने होंगे। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को परीक्षा में 55 फीसदी या 82 नंबर स्‍कोर करने होंगे।

15:01 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: आसंर की डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

UPTET 2019 आंसर की डाउनलोड करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक पेज upbasiceduboard.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: फाइनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी इसमें आंसर चेक करें।
स्‍टेप 4: यदि आवश्यक हो तो आंसर की को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

14:29 (IST)31 Jan 2020
14 जनवरी को UPTET के पेपर वन और टू की आंसर की जारी की थी

एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी उत्तर प्रदेश 14 जनवरी को UPTET के पेपर वन और टू की आंसर की जारी की थी। इस परीक्षा की संशोध‍ित आंसर-की 31 जनवरी को जारी की जा रही है।

14:15 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

आंसर की जारी होने के बाद अभ्यार्थी परीक्षा नियामक प्रधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट - https://updeled.gov.in/ पर जाकर उम्मीदवार टीईटी 2019 उत्तरमाला डाउनलोड कर सकते हैं।

13:51 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: उच्च प्राथमिक में आईं कुल 119 आपत्तियां

उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 3, हिन्दी 4, अंग्रेजी 2, संस्कृत 2, विज्ञान/गणित के 5 व पर्यावरण के 8 प्रश्नों पर कुल 119 आपत्तियां की गई हैं।

13:14 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: 915 आपत्तियां की गईं दर्ज

प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास के 5, हिन्दी 9, अंग्रेजी 6, संस्कृत 2, गणित 3 और पर्यावरण के 15 प्रश्नों पर कुल 915 आपत्तियां की गई हैं।

12:48 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: ये थी आपत्ति दर्ज कराने की फीस

हर सवाल पर आपत्ति करने के लिए पहली बार 500 रुपये फीस भी ली गई। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के क्रमश: 40 व 24 प्रश्नों के जवाब से अभ्यर्थी सहमत नहीं हैं। सर्वाधिक पर्यावरण विज्ञान और हिन्दी भाषा के प्रश्नों पर आपत्तियां की गई हैं।

12:25 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: 1034 आपत्तियां मिलीं

टीईटी में पंजीकृत कुल 1656338 अभ्यर्थियों में से 1515065 (91.47 प्रतिशत) उपस्थित थे। यूपीटीईटी 2019 के 64 प्रश्नों पर 1034 आपत्तियां मिलीं।

11:40 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: यहां से ले सकते हैं हेल्प

अगर एग्जाम या रिजल्ट से जुड़ी किसी को कोई दिक्कत है तो वह 0532-2466769, 053-2467504 या uptethelpline@gmail.com पर से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

11:14 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: इतने नंबर लाने होंगे

UPTET को क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक या 90 अंक हासिल करने होंगे। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोगों को 55 फीसदी या 82 अंक हासिल करने होंगे।

10:49 (IST)31 Jan 2020
16 लाख उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने UPTET के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें प्राथमिक स्कूल शिक्षक पद के लिए 10.68 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5.65 लाख हैं। 

10:19 (IST)31 Jan 2020
UPTET Answer Key 2019-20 LIVE Updates: 8 जनवरी को हुई थी परीक्षा

इनके लिए लिखित परीक्षा 8 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी। यूपीटीईटी की पहली आंसर की 14 जनवरी को जारी की गई थी, और उम्मीदवारों ने 17 जनवरी, 2020 तक अपनी आपत्तियां कराई थीं। यूपीटीईटी का रिजल्ट 7 फरवरी, शुक्रवार को जारी किया जाएगा।