UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। ताजा जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा 23 जनवरी 2022 को सुबह 10:00 से 12:30 और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक दो शिफ्ट आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में प्राइमरी लेवल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जबकि, दूसरे शिफ्ट में अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा होगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीटीईटी में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इस परीक्षा के बाद आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी किया जाएगा। वहीं, यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Sainik School Recruitment 2021: टीजीटी सहित विभिन्न पदों पर नौकरी का मौका, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी किया जाना था। फिर पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परीक्षा दोबारा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जानी थी। हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर यूपीटीईटी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है।

Police Recruitment 2021: पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के 300 से अधिक पदों पर भर्ती, आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को आयोजित करवाने को लेकर भी काफी सख्ती बरती जा रही है। इस बार प्रश्न पत्र भी दूसरे राज्य से प्रिंट करवाया जाएगा और पेपर आंसर शीट को अलग-अलग लिफाफे में कैंडिडेट को दिया जाएगा। इस परीक्षा के दौरान कोरोना गाइड लाइंस का भी कड़ाई से पालन किया जाएगा। बता दें कि टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए लगभग 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है।