UPTET Admit Card 2020, New Exam Date: राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश (UP Board) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2019) की नई तारीख का ऐलान कर दिया है। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के चलते 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here

उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए यूपी टीईटी 2019 की परीक्षा अब 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी। नई एग्जाम डेट की जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने दी है। हालांकि, नई परीक्षा के लिए पुराना एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा। नए एग्जाम डेट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

 

Live Blog

22:09 (IST)02 Jan 2020
इतने हैं एग्‍जाम में पासिंग मार्क्‍स

परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को UPTET योग्य घोषित किया जाता है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दें तथा एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहें।

21:34 (IST)02 Jan 2020
UPTET Admit Card LIVE Updates: 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा

परीक्षा पहले दिसंबर 2019 महीने में आयोजित की जानी थी मगर परीक्षा को अ‍परिहार्य कारणों के चलते स्‍थगित कर दिया गया था। परीक्षा अब 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

21:10 (IST)02 Jan 2020
UPTET Admit Card LIVE Updates: देख लें ये जरूरी जानकारी

राज्य सरकार ने बीते दिनों एडेड स्कूलों में नये सिरे से जनशक्ति निर्धारण का निर्देश दिया है। अब इन स्कूलों में न्यूनतम 3 शिक्षक होंगे। वहीं 35 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक रखा गया है। वहीं बच्चों की संख्या 100 से ज्यादा होने पर ही प्रधानाध्यापक का पद मान्य होगा।

20:29 (IST)02 Jan 2020
एक क्लिक में डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार यहां क्लिक करें

20:06 (IST)02 Jan 2020
UPTET Admit Card LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है। उम्‍मीदवार फौरन वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

19:36 (IST)02 Jan 2020
UPTET Admit Card LIVE Updates: पेपर 1 और पेपर 2 में ये है फर्क

कक्षा 1 से 5वीं तक के टीचर बनने के लिए उम्‍मीदवारों को पेपर- I पास करना होगा और 6 से 8वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए उम्‍मीदवारों को पेपर-2 क्‍वालिफाई करना होगा।

19:07 (IST)02 Jan 2020
UPTET Admit Card LIVE Updates: इन बातों का रखना होगा ध्‍यान

उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी ले जाना अनिवार्य है। साथ ही एक आईडी प्रूफ भी दिखाना अनिवार्य होगा। परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की जाएगी। यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हिंदी, अंग्रेंजी, संस्कृत और ऊर्दू भाषा में किया जाएगा।

18:22 (IST)02 Jan 2020
इस वर्ष बढ़ा दिया गया है आवेदन शुल्‍क

इस साल उम्मीदवारों की आवेदन फीस में बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन की फीस 400 थी जो अब बढ़कर 600 कर दी गई है. वहीं SC/ST के लिए आवेदन फीस 200 थी जो अब 400 रुपये कर दी गई। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पिछले साल कोई फीस नहीं थी, लेकिन अब बढ़ाकर 100 रुपये कर दी गई है।

18:01 (IST)02 Jan 2020
इतने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

लिखित परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को UPTET योग्य घोषित किया जाता है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दें तथा एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहें।