UPSSSC Stenographer Mains Answer Key 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा (PET-2023) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 13-परीक्षा/2024 के तहत आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 1,224 स्टेनोग्राफर पदों पर नियुक्ति की जानी है। उम्मीदवार अब 22 जनवरी 2026 से लेकर 28 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
कब हुई थी परीक्षा?
परीक्षा तिथि: 20 जनवरी 2026
परीक्षा का नाम: स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा (पीईटी-2023)/13
आंसर की जारी: 22 जनवरी 2026
आपत्ति की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2026
मास्टर सेट फॉर्मेट में जारी हुई आंसर-की
UPSSSC ने स्पष्ट किया है कि प्रोविजनल आंसर की मास्टर सेट फॉर्मेट में जारी की गई है। उम्मीदवार केवल इसी मास्टर सेट में दिए गए उत्तरों पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कैसे करने की प्रक्रिया क्या है ?
जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
लॉगिन के लिए आवश्यक विवरण
रजिस्ट्रेशन नंबर
रोल नंबर
जन्म तिथि
कैप्चा कोड
आपत्ति दर्ज करने के नियम
फीस: 100 प्रति प्रश्न
भुगतान मोड: केवल ऑनलाइन
सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट: PDF (अधिकतम 5MB)
एक बार ही सबमिट कर सकेंगे
भुगतान के बाद बदलाव की अनुमति नहीं होगी
अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी।
यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर आंसर-की कैसे डाउनलोड करें ?
स्टेप 1. UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. Important Notices / Examination Updates सेक्शन खोलें।
स्टेप 3. Stenographer Main PET-2023 Provisional Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. मास्टर सेट आंसर की देखें।
स्टेप 5. डाउनलोड कर सेव करें।
फाइनल आंसर-की कब जारी होगी?
आयोग सभी वैध आपत्तियों की समीक्षा के बाद Final Answer Key जारी करेगा। इसके आधार पर आगे रिजल्ट और चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
UPSSSC Stenographer Mains PET 2023 Answer Key Direct Link
