UPSSSC Recruitment 2024 (मानचित्रक भर्ती 2023): उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है। अगर उन्होंने अभी तक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आज ही कर लें। आज यानी 8 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख है। बता दें कि ये आवेदन ड्राफ्ट्समैन (नक्शानवीस और मानचित्रक) के 283 पदों के लिए मंगाए जा रहे हैं।
जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) की इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो ना चाहते हैं उन्हें मात्र 25 रुपये खर्च करने होंगे। महज इतनी रकम खर्च कर आप सरकारी नौकर पा सकते हैं। जी हां, दरअसल इस परीक्षा के लिए मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।
आवेदन का तरीका:
- – सबसे पहले upsssc.gov.in को खोलें।
- – होमपेज पर ड्राफ्ट्समैन मुख्य परीक्षा का टैब दिखेगा। उस बटन पर क्लिक करें।
- – बटन दबाते ही एक नया पेज खुलेगा।
- – इस नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करके आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- – आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह भर लें।
- – जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं उन सभी को अपलोड करें।
- – फॉर्म पूरा भर जाए तो उसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।
बता दें कि UPSSSC इस परीक्षा के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 283 पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया में नक्शानवीस के 172 पद (सामान्य चयन) 78 पद (विशेष चयन) तथा कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन मानचित्रक के 33 पद (सामान्य चयन) हैं।